विभाग का कहना है कि समस्त संगम अध्यक्ष सर्वसहमति से निर्णय कर खोलने की बताए तारीख
तखतगढ़ (पाली)। दूसरी पाण के 11दिबंसर को खोले जाने को लेकर संगम अध्यक्षों के एक पक्ष ने नाराजगी जताई है। संगम अध्यक्षों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में शत प्रतिशत बुआई नही हो पाई एवं नमी भी है। इधर, जवाई बांध के अधिशासी अभियंता गंगाराम सुथार ने बताया कि सोमवार को आहूत बैठक में 10अध्यक्षों ने निर्णय किया है। अब अन्य संगम अध्यक्ष समय में बदलाव चाहते है तो कुल 15 संगम अध्यक्ष सर्व सहमति से अपनी तारीख तय करके बता दे। उस दिन बैठक रखकर नहर खोलने का समय तय करके पानी के गेट खोल देगे। दरअसल, 26नवबंर को बारिश के चलते सोमवार को जल संसाधन विभाग ने बैठक रखी। बैठक में 10संगम अध्यक्षों ने निर्णय किया कि 11दिसबंर को नहर के गेट खोले जाए। जबकि इस तिथि की जानकारी के बाद एक पक्ष के संगम अध्यक्षों ने मौका स्थल पर मआयना के बाद नमी को देखते हुए तिथि में बदलाव की मांग करते हुए बैठक बुलाने का आव्ह्ान किया है।
संगम अध्यक्षों के पक्ष व विपक्ष से विभाग बेबस- दो अलग अलग तिथि के निर्णय की मांग को लेकर जल ससंाधन विभाग भी बेबस स्थिति में आ गए है। बैठक में जो अध्यक्षों ने निर्णय कर हस्ताक्षर किए। उसमें से भी दूसरे दिन अध्यक्ष दुबारा बैठक की मांग कर रहे है। खैर, विभाग 15 अध्यक्षों की सर्वसहमति से तिथि तय करने के लिए मांग पत्र आवश्यक माना है।
