तखतगढ़ (पाली)।नगरपालिका सहित सुमेरपुर पंचायत समिति के गांवों में स्थित ईमित्र आधार केंद्रों पर काम ना होने से आमजन व केन्द्र संचालक परेशान है।कोसेलाव आधार संचालक फूला राम भार्गव ने बताया कि यूआईडीआई डिपार्टमेंट की तरफ से आधार का नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया था। मगर पुरानी मशीनरी को नही बदला है। जो इसके अनुरूप है। ऐसे में आधार केन्द्र पर काम ठप है। लोग नया आधार बनवाने व आधार में संशोधन के लिए इधर-उधर भटक रहे है। यूआईडीआई डिपार्टमेन्ट द्वारा कब तक मशीन चालू होगी। इसका कोई भी नोटिफिकेशन नही आया है जिससे संचालकों में रोष है। प्रतिदिन लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहे है।