Monday, December 23, 2024
Homeजनता की बातगांव में लगातार हो रही चोरी की वारदात, ग्रामीणों ने पुलिस को...

गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदात, ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा ज्ञापन

- Advertisement -
कैलाश नगर मे लगातार ह़ो रही चोरी को लेकर, पुलिस को सौंपा ज्ञापन
एक ही रात मे चार घरो के टुटे ताले,प्रवासियों के टुटे ताले
कैलाश नगर। उपतहसील क्षेत्र के कैलाश नगर मे पुलिस थाना होने के बावजूद भी अब गांव मे लगातार चोरी होती दिखाई दे रही है ।कैलाश नगर गांव पुलिस थाना खुले अभीतक छंः महिने भी नही हुए ओर चोरी की वारदात बढने लग गई।जिससे गांव मे अकेली निवास कर रही महिलाओं मे खोफ नजर आ रहा है ग्रामीणों ने बताया की गांव मे पहले भी कहीं चोरी की घटना घटित हुइ थी मगर पुलिस आज दिन तक नही खोल पाई है जिससे लोगो मे डर पैदा हो रहा है ।
रात्रि में गश्त नही करती पुलिस 
कैलाश नगर मे कुछ ही महीने पहले पूर्व राज्य सरकार ने पुलिस थाना खोला है मगर ग्रामीण का कहना है की  कैलाश नगर पुलिस रात्रि मे गस्त नही करने से गांव मे चोरी की घटना सामने आ रही है वहीं पुलिस थाना कैलाश नगर मे स्टाफ की कमी भी.दिखाई दे रही है ।
पुलिस थाने मे स्टाफ की कमी 
कैलाश नगर पुलिस थाने मे पर्याप्त स्टाफ नही होने से रात्रि गस्त मे भी समस्या बनी हुइ है पुलिस द्वारा बताया गया की थाने मे कुल आठ कर्मचारी होने से परेशान होती नजर आ रही है जिससे रात्रि मे गस्त नही हो पा रही है
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
गांव के ग्रामीणों ने मगंलवार दोपहर करीब एक बजे गांव के विभिन्न समाज के लोगों ने थाने मे जाकर लगातार हो रही चोरीयो का खुलासा करने को लेकर पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया।इस मौके पर कैलाश नगर सरपंच तेजाराम मीणा, मुकेश, लक्ष्मण पुरोहित, भीखाराम, मादाराम देवासी, समेलाराम देवासी, करताराम ,पुखराज पुरोहित, फगलु रबारी,अमराराम देवासी,पदमा राम,मोड़ाराम,मोमताराम पुरोहित, चमनाराम चौधरी,भगाराम लुहार,जेपाराम पुरोहित, प्रतापराम,भगाराम सुथार, मादाराम,लखमाराम भील,नारायण पुरोहित, गणेश प्रजापत, हेमंत प्रजापत व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े