सिरोही- (रमेश टेलर) भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर नजर आई।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा होते ही सिरोही शहर के सरजवा गेट पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़ कर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भाजपा से नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनकर यह साबित कर दिया कि भाजपा के छोटे कार्यकर्ता को भी समय आने पर शीर्ष पर पहुँचाया जाता है ऐसा भाजपा परिवार मे होता है भजन लाल शर्मा इसका उदाहरण है। इस मौके पर प्रदेश सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, पार्षद अरुण ओझा, गोपाल माली, गोविंद माली, चिराग रावल, मांगू सिंह बावली, कुपाराम देवासी, बाबू माकरोड़ा, महिपाल चारण, राजेंद्र चौहान हरिकिशन रावल, दीपेंद्र सिंह पीथापुर चुन्नीलाल पटेल समेत दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।