तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव के कोठारी राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर 23दिसबंर को लगेगा। शिविर को लेकर तैयारिया जोरों जोरों पर चल रही है। शिविर के मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत एवं अनोपपुरा सरपंच व पीरोसा गोपालसिंह होगे। दृष्टि प्रोजेक्ट के चेयरमेन डॉ. नरपत सोलंकी एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।रानी लॉयन्स आई हॉस्पिटल जरूरतमंदों को दवाईयों व चश्में निःशुल्क वितरण किए जाएंगे।शिविर को लेकर श्रीमती शांतिबाई जुहारमल कोठारी,श्रीमती लीलाबाई लक्ष्मीचंद सेमलानी,श्रीमती कमलाबाई लालचंद धनरेसा,श्रीमती कन्या बाई बस्तीमल धनेसा एवं श्रीमती फैंसीबाई वालचंद पगारिया परिवार का सहयोग से आयोजित शिविर का ग्रामीण क्षेत्र में प्रसार प्रचार किया जा रहा है।शिविर को लेकर अश्विन सेमलानी,रमेश कोठारी मुकेश पगारिया,महेन्द्र धनरेशा,ललित धनेशा मेहता विनोद कोठारी आदि तैयारियों में जुटे हुए है।