तखतगढ़(पाली)। 25दिसबंर से हरियाली में देवासी समाज बारह पट्टे के तत्वावधान में द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर नगर में समाजबंधुओं को घर घर न्यौता दिया जा रहा है। तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 12टीमें भाग लेगी। सांडेराव के गंगावेरी के महंत उमाशंकर भारती के हाथों से शुभारंभ होगा। जबकि 27दिसबंर को फाइनल मैच के बाद कवलां मठ के महंत हरिपुरी एवं झांड़ोंली वीर के महंत रूपपुरी महाराज की निश्रा में समापन होगा। समाज प्रतिनिधि चमनाराम देवासी ने बताया कि विजेता टीम को 11नकद एवं टाफी एवं उप विजेता टीम को 51सौ नकद एवं टाफी प्रदान की जाएगा।