सिरोही (रमेश टेलर) भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में मुख्यमंत्रीके पद पर भजनलाल शर्मा की घोषणा करने के बाद जावाल नगर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। कार्यकताओं ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम और वासुदेव देवनानी को स्पीकर बनाए जाने की घोषणा पर खुशी जताई।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह जावाल ने राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कहा देश पीएम मोदी,अमित शाह, जे पी नड्डा के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। राजस्थान में अब विकास के नए आयाम लिखे जायेगे।
इस अवसर पर प्रतापराम राजपुरोहित, गणेशराम प्रजापत, देवराज राजपुरोहित, ईश्वरलाल प्रजापत, जीतू सिंह पोसालिया, त्रिलोक सुथार, मुकेन्द्र सिंह, कांतिलाल, विक्रम कुमार, रमेश कुमार, कैलाश संत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।