भाद्राजून। निकटवर्ती ग्राम पंचायत भंवरानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुआ।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव व महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही पात्र लोगों को शिविर के अंतर्गत पंजीकरण किया।जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव व रक्षा भंडारी ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में संरपच पीराराम देवासी, अधिवक्ता भुरसिह देवकी, जालोर उपसरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह मंडलावत, इशवरसिंह मंडलावत व अन्य ग्रामीण बुजुर्ग महिलाएं युवा छात्र उपस्थित रहे।