भाद्राजून। कस्बे के भाद्राजून गांव में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से भगवान श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को बन रहे नवीन नूतन राम मंदिर के भूतल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में के निमित्त अक्षय वितरण कार्यक्रम हुआ। संघ व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं ने ढोल व थाली की धुन के साथ घर घर जाकर अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका व चावल देकर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया। ग्रामीणों ने हर्ष के साथ जय श्रीराम के जयघोष लगाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वही कस्बे में 22 जनवरी को मंदिर में सुंदर काण्ड का पाठ आयोजित होगा। मंदिर में स्क्रीन लगाकर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव कार्यक्रम दिखाया जायेगा। शाम को प्रत्येक घर पर दिपावली जैसा दीपोत्सव उत्सव होगा। घर घर घर पर दिपक लगायें जायेंगे। सभी गांव वालों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया।