भाद्राजून । कस्बे में महादानी राजाबली की जयंती के उपलक्ष्य में सरगरा समाज युवा संस्थान चोराई पट्टी भाद्राजून द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन महंत अर्जुनदास महाराज बिलाड़ा मठ, महंत निभयनाथ महाराज सायला मठ, महंत मोती महाराज शिवम हॉस्पिटल भाद्राजून परिसर में रखा गया। शिविर का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सांचोर, मुला राम साकदडा सहित अतिथियों द्वारा विधिवत रुप से किया गया। जहाँ पर समाज के रक्त वीरो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 55 युनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान में 102 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया, जिसमे नारी शक्ति का विशेष योगदान रहा। समाज के कोषाध्यक्ष भीमाराम खण्डप ने रक्तदान करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।रक्तदान शिविर में जितेंद्र कुमार सरगरा, किशन पटेल, डॉ मनोहर पटेल, भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र मीणा समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।