भाद्राजून. कस्बे समेत क्षेत्रभर मे मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि 14 और 15 जनवरी दो दिन मकर संक्रांति पर्व रहा। सोमवार को घरों में शुभ मुहूर्त में सुर्या पुजा की गई मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर युवाओं में खास उत्साह नजर आया। आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सजा रहा दिन चढ़ने के साथ-साथ छतों पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। वही अमर ज्योति स्कूल में भी पतंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। पतंग प्रतियोगिता के दौरान छोटे बच्चों ने मधुर संगीत के साथ पतंग उड़ाने का खूब आनंद लिया।