तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बलाना राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में सेवानिवृत्त फौजियों व फौजियों की विधवाओं का किया शॉल व साफे से बहुमान किया गया।गांव के तलसाराम देवासी के प्रयासों से आयोजित बहुमान कार्यक्रम में विधार्थियों में फौज के प्रति प्रेरणा काे लेकर अनूठी पहल की है।
तखतगढ़ क्षेत्र का बलाना गांव फौजियों के गांव से महशूर है। सेवानिवृत तहसीलदार केसाराम मीना,सरपंच शंभूराम मीणा,वार्ड पंच रावाराम परमार, नारायणसिंह, डेयरी अध्यक्ष भीम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। इस मौके पर बलाना भूतपूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष हवलदार भोपाल सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर दूद सिंह,हवलदार भगवानाराम, सूबेदार भंवरसिंह, सिपाही गणपत सिंह दुजाना, हवलदार उम्मेदसिंह, सूबेदार मेजर बाबू सिंह के अलावा आस पास के गांवों के सेवानिवृत फौजी रहे।
इस मौके पर विधार्थियों का मुंह मीठा करवाया गया।