Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे 

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर।राज्य सरकार के निर्देशन में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैम्प ग्राम पंचायत शंखवाली में राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने राज्य सरकार की प्रमुख योजना के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने बाबत आव्हान किया शिविर स्थल शंखवाली के आस पास के गांव चूंडा,किशनगढ़, मोहिवाड़ा,महेशपुरा, आकोरापादर,चांदराई, कंवला से लोग रजिस्ट्रेशन बाबत आ रहे है और यहां की माकूल व्यवस्था एवं संतुष्ट पूर्ण व्यवहार से लाभार्थियों ने शिविर की सराहना की।
शिविर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों में दिखी धुन जनता बचत राहत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
शिविर प्रभारी रमेश कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार आमजन के हित में बजट घोषणा में जो किये गए वचनों का जनता को प्रत्यक्ष रूप से शिविर में लाभ मिल रहा है इससे शिविर में जनता के चेहरे पर खुशी देखने को मिलती है।
इस दौरान किरण सिंह राठौड़ व्याख्याता,सदाराम पुंछल,किशोर कुमार चूंडा,करमा राम बोस,मनोज मंडेला,दलपत सिंह,अरविन्द सिंह समेत लाभार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े