सिरोही। (रमेश टेलर)पाड़ीव गांव के श्री रामेश्वर हनुमानजी मंदिर परिसर बरली चौराया, पाड़ीव में सोमवार को श्री श्री 1008 श्री महंत कर्णगिरीजी महाराज के सानिध्य में शीतल जल ग्रह का उद्घाटन किया गया। श्री रामेश्वर हनुमान सन्यास आश्रम पाड़ीव के व्यवस्थापक मोहनभाई राजपुरोहित ने बताया कि भामाशाह भूराजी लुंबाजी राठौड़ घांची परिवार निवासी पाडीव वालों की तरफ से उनके भाई स्वर्गीय नेनाराम लूंबाजी घांची की स्मृति में शीतल जल गृह का पंडित भंवरलाल पुरोहित ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ मुर्हत में उद्घाटन किया गया।इ
इसका रहा सानिध्य
महंत श्रवणपुरीजी महाराज कैलाशनगर, मांत प्रेमभारतीजी महाराज सगालीया, संतोषगिरीजी महाराज ओडा,का सानिध्य रहा। भामाशाह परिवार की ओर संत महात्माओं को चादर ओढ़ाकर फुलहार पहनाकर स्वागत किया।
महंत करणगिरीजी महाराज ने कहा कि शीतल जल ग्रह बनाकर भामाशाह ने अपनी मेहनत की कमाई के पैसों का सदुपयोग कर जल सेवा करके पुण्य का लाभ उठाया है। उन्होने कहां कि मानव जीवन श्रण भंगुर है। जीवन में निःस्वार्थ भाव से परमार्थ के कार्यो के लिए सभी को आगे आकर मानवता का परिचय देना चाहिए। भामाशाह परिवार की ओर से श्री जगधणी जीवदया गौशाला, पाड़ीव में विराजमान गौमाताओं के लिए एक ट्रॉली हरा चारा भी भेंट किया। इस मौके श्री रामेश्वर हनुमान सन्यास आश्रम के महंत कर्णगिरीजी महाराज ने भामाशाह परिवार का साफापोशी व फुलहार पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।