सुमेरपुर। 23 मई ;(खीमाराम मेवाडा) रेल मंत्रालय ने आगरा कैंट- साबरमती और ग्वालियर साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन का सुमेरपुर के जवाईबांध स्टेशन पर छह माह के ट्रायल के बाद स्थाई ठहराव के आदेश जारी किए है। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के सहसचिव राजेश जोशी ने बताया कि पाली सांसद पीपी चौधरी ने रेलमंत्री से मुलाकात कर जवाईबांध स्टेशन पर आगरा कैंट- साबरमती और ग्वालियर – साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद स्थाई ठहराव के आदेश जारी करने की मांग की। इसके बाद पर्याप्त राजस्व मिलने के कारण रेल मंत्रालय ने स्थाई ठहराव के आदेश जारी किए। संस्थान अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों सुपरफास्ट ट्रेन के स्थाई ठहराव होने से सुमेरपुर- शिवगंज क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।