जालोर । बागरा कस्बे में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से क्रमोन्नत हुए सामुदायिक चिकित्सालय का भवन 4.50 करोड़ से नया भवन बनेगा। इस भवन निर्माण को लेकर शनिवार दोपहर को आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने नींव रखकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उप प्रधान प्रतिनिधि हनंवत सिंह देवड़ा, बीसीएमओ भजनलाल बिश्नोई, सरपंच सत्य प्रकाश, भाजपा नेता राजवीर सिंह नौसरा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष जवानमल मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का साफा द्वारा स्वागत कर किया गया ।
इस मौके विधायक राजपुरोहित ने कहां की बागरा में चिकित्सा क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिलेगी एवं जल्दी ही पद भरे जाएंगे उन्होंने कहां की चिकित्सा सुविधा के विस्तार से ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिलेगी । इस दौरान विधायक एवं अतिथियों ने नींव में अपने हाथों से पत्थर रखकर शुभारंभ किया गया। बीसीएमओ बिश्नोई ने नए भवन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहां की दो मंजिला भवन बनेगा, जिसमें सारी आधुनिक सुविधा युक्त होगा , जिससे आसपास के गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी ।इस दौरान पंडित कमलेश कुमार ने विधि विधान पूर्वक कार्यक्रम को संपन्न करवाया इस अवसर पर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया उन्होंने शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में गंगा सिंह सिंधल ,डा.विक्रम कुमार ,आदाराम, रमेश कुमार, शंकर अग्रवाल ,रामकुमार शर्मा, कालूराम घांची ,पहलाद राम सरगरा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।