व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत बाल मेले का आयोजन
सिरोही- (रमेश टेलर) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में व्यावसायिक शिक्षा योजना के अन्तर्गत बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्री मती हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार विद्यालय में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा बाल मेले में बंधेज, मिट्टी के खिलौने, विभिन्न कशिदाकारीयुक्त निर्माण, अनुपयोगी सामग्री का उपयोग कर विभिन्न उपयोगी वस्तुएं बनायी गई।
प्रतियोगिता में विद्यालय की लगभग 70 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। बालिकाओं द्वारा साज-सज्जा के सामान के साथ-साथ विभिन्न दक्ष प्रशिक्षक पूजा माली – ब्यूटी पार्लर एवं पूजा खत्री – सिलाई कार्य प्रशिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कौशल का प्रदर्शन कर विद्यार्थियो को लाभान्वित किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी अनिता चव्हाण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्तिकुमार सोलंकी एवं कामिनी रावल द्वारा विद्यार्थियों को इस मेले का आयोजन एवं उद्देश्य को स्पष्ट किया । इस मेले में निर्णायक श्रीमती भारती सुथार, लता किरण बंसल, वर्षा त्रिवेदी, सुमन कुमारी, कल्पना चैहान, कुसुम परमार, तृप्ति डाबी, शर्मिला डाबी, जया दवे, महेन्द्र कुमार कुम्हार, दिनेश कुमार सुथार मय समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने बाल मेले का सफल आयोजन करने हेतु अनिता चव्हाण का आभार जताया।