Monday, December 23, 2024
Homeहलचललायंस क्लब ने बालदा के विधालय में छात्र छात्राओं को करवाया भोजन

लायंस क्लब ने बालदा के विधालय में छात्र छात्राओं को करवाया भोजन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही– (रमेश टेलर )राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालदा सिरोही मैं शनिवार को लायंस क्लब सिरोही के बैनर तले विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भोजन करवाया गया। मीठा ओर पौष्टिक भोजन पा कर बालको खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक यात्रा पर आये प्रांतपाल लायन डॉक्टर संजीव जैन ने समस्त स्कूल के बच्चों को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विशेष टिप्स दी एवं हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करने का आग्रह किया साथ ही फास्ट फूड से दूर रहने की नशीहत दी।।
इस मौके पर डॉ वीके त्रिवेदी, डॉक्टर सी राम, डॉक्टर राजकुमार राज, लायंस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्रऐरन,सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा ,आशुतोष पटनी विनोद हरण ,योगेश बोबावत ,अतुल रावल राकेश रावल, जय विक्रम हरण एवं अतिथि में महेंद्र चौहान समेत विधायल परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े