निजी होटल में की प्रेसवार्ता, जालोर सिरोही लोकसभा चुनावों में टिकिट की जताई दावेदारी
सिरोही- (रमेश टेलर )महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री राज. के. पुरोहित ने शुक्रवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए जालोर सिरोही से लोकसभा चुनावों में भाजपा से टिकिट की दावेदारी की उन्होंने बताया कि में स्थानीय हूँ और मेने महाराष्ट्र में रह कर प्रवासी भाइयों के लिए साथ रह कर काम करता रहा हूँ। पुरोहित ने भाजपा से लोकसभा चुनावों में टिकिट की मांग की है।
प्रेस वार्ता के दौरान पुरोहित ने गत विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान के लिए माफी मांगी उन्हने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर दिया था विवादित बयान जिसको ले कर माफी मांगते हुए कहा की उत्तेजित स्वभाव के चलते वो सब बोला गया था। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि प्रवासी शब्द मेरी देन है जो मेने 1984 में दिया था प्रवासी शब्द।
राजस्थान दिवस मनाने की शुरुआत भी मैं ही की थी हालांकि राज की पुरोहित को राजस्थान दिवस की तारीख का नहीं थी याद 30 मार्च की जगह बताया 30 जून। इस दौरान काफी संख्या में मीडिया बंधु मौजूद रहे।