15 सूत्री कार्यक्रम की बैठक मैं अधिकारियों को दिए निर्देश
पाली 23 मई ;(खीमाराम मेवाडा) 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थियों की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। प्रारंभ में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री कपिल चारण ने एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी विभागीय योजनाओं में कम से कम 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग को लाभान्वित करने का प्रावधान है। एडीएम श्री भाटी के निर्देश पर सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और अल्पसंख्यक लाभार्थियों के संबंध में जानकारी दी।
एडीएम भाटी ने कहा कि किसी भी देश का विकास उसी पर निर्भर है कि उस देश की समग्र जनता विकास की सहभागी बने। उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार के प्रावधानों के अनुसार योजनाओं में 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में शिक्षा, चिकित्सा, नगर निकाय, कृषि, महिला एवं बाल विकास, आईटीआई, पशुपालन, उद्योग, आजीविका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।