रात्रि रिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकार बहाएंग भक्ति सरिता
तखतगढ 23 मई ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजरते एनएच 325 पर आहोर तहसील के मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन द्वारा पहली बार 24 व 25 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सरिया देवी विशाल मेले की तैयारियां को शाम तक अंतिम रूप देकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दो दिवसीय आयोजित हो रहे विशाल मेले महोत्सव को लेकर श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन के सहयोगी तकरीबन 182 युवा कार्यकर्ता एवं समाज के अग्रणी प्रबुद्धजनो ने बताया कि मेले को लेकर मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति भवन के मुख्य द्वार को पूरी तरह रंग बिरंगी रोशनी एवं लाइट डेकोरेशन की सजावट एवं समाज की जमीन पर सभा स्थल एवं रसोई व्यवस्था के लिए अलग-अलग टेंट व्यवस्था तैयार की गई है। साथ ही समाज के भवन में युवा संगठन द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय मेले को लेकर सोमवार रात्रि को समस्त युवा संगठन के पदाधिकारियों सहित 48 पारा के प्रबुद्ध जनों की एक विशेष बैठक आयोजित कर बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वही मेले को लेकर 48 पारा क्षेत्र से मुंबई कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात सहित अन्य प्रांतों में निवासरत सभी प्रवासियों का पैतृक गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
— संतो के आगमन के साथ निकलेगा वरघोड़ा, संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मेले के प्रथम दिन बुधवार को सुबह 7:00 सरिया देवी मंदिर मादड़ी गांव से थांवला मठ के श्री श्री 1008 सुखदेव भारती जी महाराज, श्री लाल भारती जी महाराज मठ मांडवला, श्री हरि नाथ जी महाराज जालंधर नाथ जी मंदिर चुरा, श्री रत्न भारती जी महाराज हनुमान मठ देचू, श्री ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अक्रिया जी जोधपुर, सहित संत महापुरुषों के सानिध्य में हाइवे तक गाजे-बाजे के साथ विशाल वरघोड़ा निकाला जाएगा। रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन पर भजन कलाकार रमेश माली एंड पार्टी एवं भीखाराम एंड पार्टी सहित मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली के कलाकार धूम मचाएगी।