जालौर । निकटव्रती गांव आवलौज मे आज सखियों की बाड़ी मे आज चौपाल बैठक की अध्यक्षता मसराराम की मौजूदी मे आयोजन की गई
बैठक मे सखियों की बाड़ी केंद्र की दक्षा आशा बामणिया की और से सभी बालिकाओ के अभिभावकों को बालिका को पढ़ाई से संबंधित एवं उसको पढ़ने व लिखने और खेलने सम्बंधित जानकारी दी।
सखियों की बाड़ी के केंद्र
के अध्यक्ष गोविन्द कुमार व रमेश कुमार द्वारा 3वर्ष से 14वर्ष के बालिकाओं एवं वही अभिभावको के द्वारा समय पर बालिकाओं को शिक्षा के संबंध में जागरूक किया व समय समय पर केंद्र भेजनें की शपथ दिलाई
वही अभिभावकों को बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की बात की!