साधु संतों के सानिध्य मे गाजे-बाजे के साथ विशाल वरघोड़े मे उमड़ा जनसैलाब
तखतगढ 24 मई ;(खीमाराम मेवाडा) सिर पर चुनरी साफा गले में दुपट्टा और हाथों में भगवा झंडा लिए बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते पुष्प वर्षा एवं उड़ते गुलाल के बीच पुरुष एवं राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं सहित युवतियों ने श्रीयादे माता के जयकारों के साथ दो दिवसीय मेले में झलकी आस्था और शाही रथ में सवार संतों के सानिध्य मे गाजे-बाजे के साथ 1 किलोमीटर लंबा निकला विशाल वरघोड़े मे उमड़ा जनसैलाब का बेशक नजारा का बुधवार को तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजरते एनएच 325 पर आहोर तहसील के मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन द्वारा पहली बार आयोजित दो दिवसीय सरिया देवी माता के विशाल मेले के प्रथम दिवस सरिया देवी के वरघोड़े मे जनसैलाब उमड़ता रहा। दो दिवसीय आयोजित हो रहे विशाल मेले महोत्सव के अवसर पर सुबह 8 बजे मादड़ी गांव के सरिया देवी मंदिर प्रांगण पहुंचे श्री श्री 1008 श्री लाल भारती जी महाराज मठ मांडवला, श्री हरि नाथ जी महाराज जालंधर नाथ जी मंदिर चुरा, श्री रत्न भारती जी महाराज हनुमान मठ देचू, श्री ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अक्रिया जी जोधपुर, सहित संत महापुरुषों के आगमन पर 48 पारा कुमावत समाज युवा शक्ति संगठन द्वारा संतो के तिलक लगाकर मालाओं से लद कर स्वागत सत्कार किया गया। बाद सर्वप्रथम मां सरिया देवी माता की तस्वीर पूजा अर्चना के बाद को शाही रथ में विराजमान कर सभी संतो को शाही रथ में विराजमान कर बैंड बाजों की गुंजायमान के साथ राजस्थानी वेशभूषा में युवा यूट्यूब सहित महिलाओं ने भी नाचते गाते विशालतम वर्रघोड़े का शुभारंभ किया गया। वरघोड़ा सरिया देवी मंदिर से प्रारंभ होकर एनएच 325 मादड़ी प्याऊ मेन हाईवे पर मारू कुम्हार समाज 48 पारा सेवा समिति भवन तक पहुंच कर वरघोड़ा विसर्जन हुआ।
आज न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं कई राजनीतिक हस्तियां करेगी शिरकत
वहीं मेला महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे अतिथि एवं भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि तौर पर पुखराज पाराशर अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निवारण समिति राज्यमंत्री, एवं डूंगरराम गेदर अध्यक्ष माटी कला बोर्ड राज्य मंत्री राजस्थान सरकार होंगे, समारोह की अध्यक्षता पीयूष कुमावत सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयपुर होंगे, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जयपुर के फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, सिरोही कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य, प्रेसिडेंट जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर के दीनदयाल कुमावत, जिला परिवहन अधिकारी जालोर के छगनलाल मालवीय, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, प्रधान पाटोदी बाड़मेर के श्रीमती ममता जोगेंद्र जी प्रजापत, पाली भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, आहोर उपप्रधान अमृत लाल प्रजापत, जिला परिषद सदस्य जालोर के मांगीलाल प्रजापत, सरपंच जोड़ा जयंती लाल कुमावत, सरपंच बलराई केसाराम कुमावत, रिटायर कोषाधिकारी जालौर कानाराम प्रजापत, सरपंच ग्राम पंचायत दयालपुरा प्रेम कंवर, व्याख्याता जालौर मंच संचालक नरपत आर्य होंगे।
फोटो 2 बुधवार को मादड़ी सरिया देवी मेले को लेकर विशालतम वरघोड़े में उमड़ा जनसैलाब का दृश्य
3- शाही रथ में सवार संत महापुरुषों का नजारा