◆ टैंकर व ट्रक की टक्कर में ड्राइवर और हेल्पर घायल
सिरोही (रमेश टेलर) ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से पाम तेल से भरा टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और हेल्पर को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक व टैंकर की टक्कर के बाद ट्रैफिक जाम हो गया । जिसकी सूचना पर NHAI की टीम ने सुचारू करवाया।
मंगलवार दोपहर शिवगंज से कांडला की तरफ पाम तेल भरकर जा रहे टैंकर के सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक और टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर फूटने से उसमें भरा पॉम ऑयल सड़क पर बहने लगा। टैंकर का केबिन क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर और हेल्पर बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे NHAI की एंबुलेंस और गश्ती दल ने घायलों को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला और इलाज के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही पालड़ीएम थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशनलाल दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। NHAI के गश्तीदल ने घटनास्थल से ट्रक को क्रेन की मदद से धक्का देकर दूर हटवाया। सड़क किनारे की मिट्टी सड़क पर डालकर जाम में फंसे वाहनों को एक एक कर जाने दिया।
ट्रक व टैंकर की टक्कर से टैंकर का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें भरा डीजल सड़क पर बहने लगा।
गनीमत रही इस हादसे में उसमें आग नहीं लगी अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।