भाद्राजून. पुलिस थाना भाद्राजून में कार्यरत थानाप्रभारी जीतसिंह, एएसआई अखा राम सहित पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण होने पर पुलिस थाना भाद्राजून में स्थानीय ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानांतरित हुए कर्मचारियों व नव पदस्थापित प्रेमाराम को लोगो ने माला व साफा पहनाकर बहूमान किया। थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि भाद्राजून थाना क्षेत्र में आम लोगों मे विश्वास व अपराधियों में भय के साथ कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु हमेशा प्रयासरत रहा हूं। इस मौके पर नवपदस्थापित थानाधिकारी प्रेमाराम, थानाधिकारी जीतसिंह, ग्रामीण रणछोड़ सिंह, रूपसिंह, रतन सिंह, उगमसिंह, करण सिंह, विक्रम सिंह, नरेन्द्र सिंह, सोहनसिंह, पृथ्वीसिंह, कल्याण सिंह, किशोरसिंह, गिरवर सिंह, बंशीलाल, कुंदन सिंह, जगदीश गर्ग, महेन्द्र सिंह, पुलिस से जेठाराम, मीठालाल, सुरेश डूडी, भेरूसिंह, मोहनलाल, बीरबल राम, रणजीत सिंह, विजय कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।