मोबाइल वेटेरिनरी इकाई का लोकार्पण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के हरी झंडी दिखाकर रवाना
सिरोही – (रमेश टेलर )भाजपा सरकार ने स्वस्थ पशुधन के लिए राजस्थान में आज मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के करकमलों और पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में मोबाइल वेटेरिनरी इकाइयों का लोकार्पण जयपुर में किया गया हैं।
इसी क्रम में सिरोही में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सिरोही द्वारा मोबाइल वेटेरिनरी इकाई का लोकार्पण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता और उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह पूर्वक कार्यक्रम में शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर विशनसिंह देवड़ा, सिरोही प्रधान हसमुख मेघवाल, पूर्व महामंत्री सूरजपाल सिंह अरठवाड़ा, जितेंद्रसिंह पालड़ी एम, पुखराज जोयला पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवगंज, चिराग रावल सहित अनेकों भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पशु पालन विभाग के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहें। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इन मोबाइल वेटेरिनरी को पशु पालकों हेतु सरकार का बेहतरीन कदम बताया।