Monday, December 23, 2024
Homeजनता की बातपरिजन बोले - छात्रों को टीसी दे दो ....हम कहीं दूसरी स्कूल...

परिजन बोले – छात्रों को टीसी दे दो ….हम कहीं दूसरी स्कूल में एडमिशन ले लेंगे, पर हम मार नहीं खाएंगे !

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ 11वी के छात्र से अध्यापक द्वारा मारपीट के बाद ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

◆ विद्यालय परिसर में ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध किया प्रदर्शन

◆ अध्यापक को हटाने की ग्रामीणों ने की मांग

सिरोही ( रमेश टेलर) समीपवर्ती मोरली गांव में शिवगंज के समीप मोरली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक में अध्यापक द्वारा कक्षा ग्यारहवीं के छात्र के साथ मारपीट करने के बाद आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया ।

बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र के परिजन विद्यालय परिसर में पहुंचे और अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा अधिकारी से तुरंत वरिष्ठ अध्यापक को हटा कर छात्रों को न्याय दिलाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के 11वीं कक्षा छात्र को अध्यापक सतीश मीणा ने बंद कमरे में मारपीट की हैजिसे विद्यार्थी के सिर में चोट लगी है। इस दौरान बारेवडा गांव के लोगो और विधार्थियों ने स्कूल के बाहर घेराव कर अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग रखी, परिजन बोले सारे विद्यार्थी क्लास के अंदर नही बैठेंगे या छात्रों को टिसी दे दो हम कहीं दूसरी स्कूल में एडमिशन ले लेंगे पर हम मार नहीं खाएंगे।
इस दौरान सरपंच शंकर लाल कुम्हार ,भाजपा ग्रामीण मंडल संयोजक मनोहर सिंह देवड़ा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा,भरत सिंह, भरत कुमार सुथार,वसनाराम सोहन सिंह, सायर सिंह, अमृतलाल जगदीश कुमार सुपा राम, मुलसिंह, ईश्वर सिंह, समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े