जालोर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत आज जालोर पहुचेंगे।जालोर के नजदीक बिशनगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र दवे के पुत्र विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि गहलोत कल 03 मार्च को सर्किट हाउस जालोर में कांग्रेसजन एवम आमजन से मुलाकात करेंगे। आगामी 04 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस नेता जगदीश चौधरी के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत कर श्री सुंधा माताजी मंदिर के दर्शन करते हुए आबूरोड पहुचेंगे। आबूरोड से आश्रम एक्सप्रेस रेल द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने दी है।