◆ चौधरी के नाम की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जताई खुशी
◆ जमीनि स्तर लोगों से जुड़े है चौधरी
सिरोही (रमेश टेलर) आगामी लोकसभा चुनाव में सिरोही जालौर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कुशल संगठनकर्ता, जन-जन के प्रिय और किसान नेता लुंबारामजी चौधरी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने जिले के कार्यकर्ताओं में अपार खुशी की लहर है और जन-जन के प्रिय अनुशासित कार्यकर्ता को इस बार भारी मतों से जन समर्थन के साथ विजयी बनाएंगे।
भाजपा प्रचार प्रसार विभाग के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने लोकसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशी की केंद्रीय संगठन द्वारा घोषणा किए जाने के बाद कहा कि एक साधारण किसान परिवार के पार्टी कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने एक मिसाल कायम की है। कहा की जनता के बीच में लोकप्रिय और सदैव जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने वाले किसान नेता को पार्टी प्रत्याशी बनाकर जन भावनाओं का सम्मान किया है। पहली बार सिरोही जिले से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र वासियों में खुशी के साथ शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।