◆ भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने वीडियो वेन को हरी झंडी दिखाकर चुनाव क्षेत्र में किया रवाना
◆ संकल्प पत्र से करेंगे जनता की आकांक्षाओं को एकत्रित
सिरोही ( रमेश टेलर) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर प्रारंभ “सुझाव आपका, संकल्प हमारा” से आमजन के सुझाव एकत्रित करने का अभियान सिरोही मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुरू हुआ।
भाजपा जिला मीडिया रोहित खत्री ने बताया कि शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय प्रांगण से एलईडी के साथ सुसज्जित वीडियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर सिरोही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। जिले में आगामी 9 दिन तक चलने वाले इस संकल्प पत्र महा अभियान को लेकर लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन की आकांक्षाओं को सीधे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचना है ताकि यह संकल्प पत्र आने वाली केंद्रीय सरकार के विकास का आधार बने।
प्रचार प्रसार विभाग के जिला संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी लोकेश खंडेलवाल ने जानकारी देकर बताया कि इसमें जनता के समर्पण और विश्वास का प्रमाण होगा तथा जनता के सुझावों, विचारों और आकांक्षाओं को जानने का पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है इसके साथ ही मोबाइल के मिस्ड कॉल नंबर 909090 2024 और नमो ऐप के जरिए भी लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।
विस्तारक दिलीप दवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जनजुड़ाव, जनसंवाद और जनता से सतत संपर्क पर विश्वास रखती है इसलिए जनता से संवाद आगे बढ़ाने और जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए भाजपा की ओर से देश भर में करीब 6 हजार सुझाव पेटी के माध्यम से लोगो से सुझाव एकत्रित किए जा रहे है।
एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से बीजेपी देश भर के 500 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार–प्रसार अभियान शुरू किया है इसमें छोटे नुक्कड़ कार्यक्रम आयोजित कर जनता से संकल्प पत्र भरवाकर सुझाव एकत्रित किए जायेंगे जिसके सहयोग से घोषणा पत्र तैयार करने की तैयारी है। आगामी 9, 10 व 11मार्च को पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र, 12, 13 व 14 मार्च को रेवदर विधानसभा क्षेत्र तथा 15, 16 व 17 मार्च को सिरोही विधानसभा क्षेत्र में अभियान का वाहन जाएगा।
◆ इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली दीपेंद्र सिंह पीथापुरा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अमराराम प्रजापत नारायण देवासी जब्बर सिंह चौहान बाबू सिंह माकरोड़ा चिराग रावल गीता पुरोहित हेमलता पुरोहित मनीदेवी माली दमयंती डाबी प्रवीण राठौड़ हरिकिशन रावल श्रवण राजपुरोहित हार्दिक देवासी गोविंद सैनी हितेंद्र ओझा रणछोड़ कुम्हार भंवर माली मदनलाल सेन दिनेश वैष्णव रामेश्वर कंसारा चंदन सिंह देवड़ा हीरेन्द्रपाल सिंहकैलाश मेघवाल जब्बरसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे!