Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाशिक्षा संसार में एक ज्योति की तरह होती है जो अज्ञानता को...

शिक्षा संसार में एक ज्योति की तरह होती है जो अज्ञानता को दूर करती है – ठाकुर गजेंद्र सिंह चंपावत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर । उपखण्ड क्षेत्र के सौरभ शिक्षण संस्थान छिपरवाड़ा में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह चंपवात,अध्यक्षता नगाराम देवासी,विशिष्ठ अतिथि विरमाराम मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष निजी विद्यालय संघ,कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय परिसंघ जालोर,प्रकाश परिहार, जगताराम देवासी भामशाह,संजय परिहार प्रधानाध्यापक के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आगाज हुआ।


समारोह में विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति रामा कंवर रो घोडलो,चूड़ी चमके,पायल पहने गोरी, हरिए पतंग री डोरी पर शानदार कला का परिचय देते हुए समारोह में उपस्थित अतिथियों को मनमोह लिया।
प्रधानाध्यापक संजय परिहार ने वार्षिक रिपोर्ट बताते हुए विद्यालय में वर्ष भर प्रतिभाशाली छात्रों,उत्कृष्ठ खिलाड़ी,अनुशासन,नियमित स्वच्छता में रहने वालों को संचालक समेत अतिथियों द्वारा बहुमान किया गया।
इस दौरान नरपत सिंह उपसरपंच,गणपत सिंह चारण गंगावा,प्रतापराम,किशनलाल,नाथूराम,रवीना परिहार, पुष्पा कुमारी,पिंकी कंवर,समेत तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े