सिरोही (रमेश टेलर) स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के अंतर्गत एन.एच.एम. पी.आई.पी. का प्रशिक्षण जिला स्तर पर ब्लॉक शिवगंज एवं रेवदर के समस्त सीएचसी, पीएचसी के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, फार्मासिस्ट, मशीन विद मैन व सूचना सहायक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. राजेश कुमार ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को जिले में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान पर नियमानुसार दवाई का 3 महीने का स्टॉक रखे साथ समय पर पहले मरीज की पर्ची सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन करने के लिए सभी मशीन विद मैन, सूचना सहायक को निर्देश दिए।
उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी मरीजों को मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना अंतर्गत निशुल्क दवा से लाभांवित करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सा अधिकारी बाहर की दवाइयां नही लिखें, प्रतिदिन साॅफ्टवेयर में दवा पर्चियों का इंद्राज आवश्यक रुप से किया जाएं। चिकित्सा अधिकारी अपने चिकित्सा संस्थान की इंद्राज से वंचित दवा पर्चियों की आगामी 7 दिन में शत प्रतिशत साॅफ्टवेयर में इंद्राज करवाना सुनिश्चित करें।