सिरोही- (रमेश टेलर )जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी व जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को अति सवेदनशील बूथों का निरक्षण किया।
जिसमें नया सानवाड़ा, कोजरा, स्वरूपगंज,, नितोड़ा, इशारा, एवं आबूरोड तहसील के किवरली गांव में जा कर बूथों का निरीक्षण किया एवं संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर, पटवारी, एवं ग्राम विकास अधिकारी को चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए तथा स्वरूपगंज बूथ पर बीएलओ व सुपरवाइजर अनु उपस्थित पाए गए जिन पर कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए निरीक्षण के वक्त आबू पर्वत के उपखंड अधिकारी, पिंडवाड़ा विकास अधिकारी, तहसीलदार साथ रहे।