Tuesday, December 24, 2024
Homeप्रशासनजिला प्रशिक्षण केन्द्र की बैच 31 की छात्राओं को प्रशिक्षण उपरांत दी...

जिला प्रशिक्षण केन्द्र की बैच 31 की छात्राओं को प्रशिक्षण उपरांत दी विदाई

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

उज्जवल भविष्य की कामना के साथ छात्राओं को दी विदाई

सिरोही- ( रमेश टेलर)जिला एएनएम प्रशिक्षणकेंद्र की बैच 31 की छात्राओं का 2 वर्षीय पाठयक्रम पूर्ण होने विदाई समारोह जिला प्रशिक्षण केन्द्र, जिला अस्पताल परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने इस अवसर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कोर्स कंप्लीशन प्रमाण पत्र देकर विदाई दी। उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं को अपने कार्य क्षेत्र में आमजन का बेहतर सेवाओं से लाभांवित करने की बात कही गई। साथ विजेता छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया।
प्रधानाचार्या सुनीता नटराजन ने बताया कि सिरोही का प्रशिक्षण केन्द्र राज्य के सबसे पुराने नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के रूप में ग्रामीण इलाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिला, छोटे बच्चों का टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।
कार्यक्रम में संस्थान प्रधानाचार्या सुनीता नटराजन ने छात्राओं ने दो साल का प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं को तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा व मुंह मीठा करवाकर विदाई दी। इस अवसर पर डीपीसी जिला औषधि भंडार डॉ. भूपेंद्र प्रताप सिंह, शोभा एस देव, शैलेन्द्रपाल सिंह, नीरज शर्मा उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े