सिरोही,( रमेश टेलर )जावाल नगर पालिका के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शनिवार को सिरोही व्रताअधिकारी मुकेश चोधरीं व थानाधिकारी गोपालराम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस दौरान व्रताधिकारी मुकेश चौधरी ने थाना क्षेत्र में लोगो से अपील कर कहा कि त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाए।साथ ही आने वाले लोकसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बानाये रखने में सहयोग करे व ऐसी कोई बात हो तो आप सम्बंधित अधिकारी को उसकी जानकारी दे।
बेठक में बरलूट थाना क्षेत्र से सीएलजी सदस्यो के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।