सिरोही– (रमेश टेलर )पोसालिया कस्बे में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बाय भाग )भाग संख्या- 46 के क्रिटिकल बूथ का औचक निरीक्षण किया गया ।
निर्वाचन अधिकारी शकुंतला चौधरी एवं जिला पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह इन्दा ने बुथ की संपूर्ण व्यवस्थाएं जांच कर बीएलओ राजेश कुमार सागर को उचित दिशानिर्देश दिये।
साथ ही बुथ की संपूर्ण जानकारी एकत्रित की।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नव विवाहित महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने के लिए एवं जेंडर गैप को दूर करने के निर्देश दिए