◆ पुलिस ने प्रयुक्त लग्जरी स्विफ्ट कार की जब्त
आहोर। थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 255 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है।
जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल , आहोर वृत्ताधिकारी गौरव अमरावत के सुपरविजन में और थानाधिकारी रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मूखबीर की सूचना पर आहोर पशु चिकित्सालय चरली रोड के सामने से आहोर निवासी मुकेशकुमार पुत्र आसुराम रावल ब्राह्मण व सांकरणा निवासी गोवर्धनसिंह पुत्र हडमतसिंह राजपुरोहित के कब्जे से 255 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा ।वही परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ धारा 8/ 20, 19 एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है।
◆ 34 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं आहोर थाना पुलिस ने छिपरवाड़ा सरहद में आरोपी विक्रम कुमार भौनाराम भील के कब्जे से एक कट्टे में रखे देसी शराब की 34 पव्वे बराबर कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।