भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के लिए विशाल नामांकन जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जालौर/सिरोही। लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी बुधवार को जालौर जिला मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी पुजा पार्थ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगें। इस दौरान सुबह सिरोही के सारणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लेकर नामांकन भरने के लिए भाजपा पदाधिकारियों के साथ हजारों कार्यकर्ताओ की संख्या में जालौर पहुँचेंगे ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भाजपा के जालौर सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी बुधवार प्रातः 11 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर भगत सिंह स्टेडियम, रावण चौक जालौर में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे। विशाल नामांकन जनसभा में लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल होंगे। जिसको ले कर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।