Monday, December 23, 2024
Homeजिलाराजपुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजपुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । राजपुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई है तब से राजपुरोहित समाज बीजेपी के साथ जुडा हुआ है उसके बाद भी बीजेपी विधानसभा चुनाव में सिर्फ 1 टिकट एवं लोकसभा चुनाव में राजपुरोहित को प्रतिनिधित्व नहीं देती फिर भी जब से भारतीय जनता पार्टी अस्तीत्व में आई है तब से राजपुरोहित समाज बीजेपी के साथ जुडा हुआ है। कुछ दिन पहले शेरगढ में बीजेपी की चुनाव रेली में राजपुरोहित समाज के सतीश राजपुरोहित (भाटेलाई) को बीजेपी के मंच से धक्का देकर निष्कासित करके अपमानित करने पर सर्व राजपुरोहित समाज इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। सतीश राजपुरोहित भाटेलाई का अपमान सम्पुर्ण राजपुरोहित समाज का अपमान है क्योंकि सतीशजी के पीछे उनका सर नेम राजपुरोहित लगता है। बीजेपी से राजपुरोहित समाज मांग करता है कि भविष्य में किसी राजपुरोहित का अपमान नहीं हो व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व शेरगढ विधायक राजपुरोहित समाज से माफी मांगे। राजपुरोहित समाज बीजेपी से मांग करता है कि आगे राज्यसभा चुनाव में राजपुरोहित समाज के किसी भी व्यक्ति को राज्यसभा का सदस्य बनाकर राजपुरोहित समाज को सांसद का प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन 8 दिन के भीतर देवें। राजपुरोहित समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन बीजेपी ने नहीं दिया तो लोकसभा चुनाव में राजपुरोहित समाज बहिस्कार करेगा।
इसी दौरान मौके पर वरदसिंह दहिया, रूपराज पुरोहित, उम्मेदजी पावटा, नारायणसिंह, गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल सांथुआ, जबरसिंह, इन्द्रसिंह, कुशालसिंह, विक्रमसिंह, भीमसिंह, पदमसिंह, खेतसिंह, महिपालसिंह, छगनसिंह, खेतसिंह, भगवानसिंह, श्रवणसिंह, जोगसिंह, राजबीरसिंह, हडमतसिंह, नरपतसिंह, अशोकसिंह भरतसिंह, अर्जुनसिंह शैतानसिंह, रणजीतसिंह, संदीप, राहुल, आदि कई लोग मौके पर उपस्थित रहें।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े