जालोर / सिरोही । लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में नामांकन जन सभा कल 04 अप्रेल गुरुवार, सुबह 10 बजे शा. पुंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में रखी गयी है।जन सभा को अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, टीकाराम जुली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा सम्बोधित करेंगे। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि नामांकन जनसभा के पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत अपना नामांकन पत्र रिटर्निग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
कुम्पावत ने बताया कि नामांकन जन सभा मे जालोर, सिरोही,सांचोर जिले के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवम आमजन उपस्थित रहेंगे।