◆ आगामी 19 मई को मुख्यमंत्री भजनलाल करेगें लोकार्पण
◆ केबिनेट मंत्री कुमावत सहित कई मंत्री रहेंगे समारोह मौजूद
◆ भामाशाह परिवार का ये दूसरा अत्याधुनिक सुविधाओ से सुज्जित आदर्श विद्यालय भवन बनाया , शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
◆ जिला कलक्टर एवं एसपी तखतगढ़ पहुंचकर किया निरीक्षण
तखतगढ़, पाली । नगर के बोकरा गली निवासी शंकरलाल आईदानजी रायगांधी परिवार ने होली चौक पर रायगांधी आदर्श विधा मंदिर का एक अत्याधुनिक सुविधाओ से सुज्जित आदर्श विद्या मंदिर बनाया है ।इस परिवार ने यह दूसरा आदर्श विद्या मंदिर के निर्माण का गौरव प्राप्त किया है । नवीन आदर्श विद्या मंदिर भवन का 19मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर बुधवार शाम को जिला कलक्टर एलएन मंत्री एवं एसपी चुन्नाराम जाट भी तखतगढ़ पहुंचे। जिला कलक्टर मंत्री एवं एसपी जाट ने नवीन आदर्श विधा मंदिर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विभागों के प्रभारी अधिकारियों से बैठक लेकर चर्चा की। बैठक के बाद विधा भवन का निरीक्षण किया। विधा मंदिर के समीप निर्माणाधाीन पाण्डाल ( डोम ) की सुरक्षा व्यवस्था एवं मंच एवं हेलीपेड स्थल को लेकर मौका मुआयना किया।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर पालिका प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर दिखने लगा है।इस मौके पर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार प्रांजलकंवर, सीओ भूपेन्द्रसिंह, तखतगढ़ नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश लौहार, सहित सावर्जनिक निर्माण विभाग,डिस्कॉम के अधिकारियो की भी मौजूदगी रही ।
◆ विशालतम् आदर्श विद्या मंदिर भवन में
31 कक्षा कक्षो का निर्माण करवाया है। इसके अलावा इनमें कंप्यूटर कक्ष लैब, लेबोटरी, प्रधानाचार्य कक्ष, आमोद प्रमोद की सामग्री स्वीमिंग पूल, कक्षा कक्षों में कुर्सी टेबल, सभागार, अभिभावक कक्ष, अतिथि कक्ष एवं प्रधानाचार्य निवास भी बनाया गया है।
46 सीसीटीवी कैमरों से प्रधानाचार्य रखेगें निगरानी- विधालय में 46कैमरों को प्रधानाचार्य कक्ष में लाइव दिखाया है। इन कैमरों की एलईडी प्रधानाचार्य कक्ष में रहेगी। विधालय को दानदाता मणिलाल व नरेन्द्रकुमार रायगांधी ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देकर भवन निर्माण करवाया है।
◆ मुख्यमंत्री शर्मा को दिया था आमंत्रण-
19मई को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद डा० चंदन रायगांधी, व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चांदौरा, व्यापार एवं उधोग मंडल के अध्यक्ष विनोद सोंलकी, आदर्श विधा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमावत, हिम्मतराम कुमावत के जयपुर पहुंचे। जहां केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के सानिध्य में मुख्यमंत्री शर्मा को आमंत्रण पत्रिका से सौपकर न्यौता दिया था।
◆ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 19 मई को तखतगढ़ का प्रस्तावित दौरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 मई को तखतगढ़ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुमेरपुर एसडीएम हरिसिंह देवल, डिप्टी एसपी भूपेंद्रसिंह, बाली सार्वजनिक निर्माण के अधिशासी अभियंता फतेह सिंह, तखतगढ़ पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने शुक्रवार को व्यवस्थाओ का मौका मुआयना किया , पंडाल, मंच, रैंप, शिलान्यास स्थल, प्रवेश द्वार का जायजा लिया मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर गोगरा रोड पर एक खेत में अस्थायी हेलीपैड का निर्माण को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
● पूर्व पार्षद , एवं पालिकाध्यक्ष कहिन-
पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पालिका बोर्ड के पार्षद डा० चंदन वी गांधी का कहना है रायगांधी परिवार के सदस्यों एवं भामाशाह परिवार रायगांधी ने एक और विधालय भवन बनाया है। विधा भवन से स्वभावित तौर से आने वाली पीढ़ी को संस्कार, शिक्षा एवं राष्ट्रहित के भाव पैदा होंगें ।