◆ श्री क्षत्रिय घांची समाज एम्बुलेंस ग्रुप की अच्छी पहल
◆ सोशल मीडिया पर मात्र 24 घण्टे में जीवदया कार्य के लिए इकठा किया 10 लाख रुपये
◆गर्मी में पशु पक्षियों के दाना पानी में खर्च हो रहा हैं पैसा
सिरोही – (रमेश टेलर) श्री क्षत्रिय घांसी समाज एंबुलेंश ग्रुप की एक अच्छी पहल जिसमे बिना संस्था बिना पद सिर्फ तीन प्रगना के 30 गाव के सभी युवा वडील प्रवासी मिलकर इस ग्रुप को चलाते है। जिसकी न कभी मीटिंग करते है और न कभी खर्च बताते है।
इस ग्रुप की ये 10 वी मुहिम है। ओर केवल सोशल सोशल मीडिया पर कार्य करते है
इस बार मात्र डेढ़ दिन में करीब 10 लाख रुपये इकठा किया। जो इस भीषण गर्मी में बेसहारा पशु पक्षियों के लिए दाना पानी के साथ गायों को घास वितरण क्या जा रहा हैं।