जावाल के नीलकंठ धर्मशाला के पीछे अज्ञात करने से लगी आग
सिरोही (रमेश टेलर)जावाल के नीलकंठ धर्मशाला के पीछे श्री खेतलाजी मंदिर के पास सुखे पड़े लकडो में अज्ञात कारणों से आग लगी ।जिसने सूचना जावाल दमकल की दी जिस पर दमकल ने मौके पर पहुंच कर युवाओं के साथ बडी महक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।खेतलाजी मंदिर के पीछे सुखे लकड़ो ढेर पड़ा था जहां आस पड़ोस के रहवासियों ने धुआं देख पता लगाया तो मंदिर के पास पड़े सुखे लकड़ो के ढेर में आग लगी हुई दिखी जिसकी सूचना जावाल दमकल को दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना काफी नुक्सान हो सकता था।