◆ गर्मी के बढ़ते प्रकोप से सावधानी रखें आमजन– जिला कलेक्टर शुभम चौधरी
सिरोही- रमेश टेलर जिले में बढ़ रही गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने आमजन से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। इन दिनों अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात होने से आमजन चपेट में आ सकते हैं। खासकर हाइरिस्क वाले लोगों को खास ख्याल रखने की जरूरत है। वहीं गर्मी के मौसम में जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतने के लिए जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। तेज गर्मी के मद्देनजर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने जिले के आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को लू-तापघात होने की आशंका के चलते प्रभावितों को तुरंत राहत देने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि जहां तक सम्भव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो। आमजन जब भी बाहर निकलें, छाता व पानी आदि की व्यवस्था अनुरूप घर से निकलें। धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। बिना भोजन किए बाहर न निकलें। गर्दन के पिछले भाग कान एवं सिर को गमछे या तौलिये से ढक कर ही जरूरी होने पर बाहर निकलें।
इस दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अत्यधिक गर्मी बढने के कारण लू-तापघात की बढ़ती सम्भावना को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को विशेष अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस क्रम में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम व आशा सहयोगिनियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता लाने व बचाव के साथ-साथ प्राथमिक उपचार सिखाने पर जोर दिया।