जावाल । रमेश टेलर गोल रॉड स्थित सार्दुलसिंह दाता व सारणेश्वर महादेव का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ । महोत्सव को लेकर रंग बिरंगी फूलो व रोशनियां से सजाया गया।
मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए । मन्दिर में दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा । मन्दिर में जयघोष से वातावरण भाक्तिमय बना रहा । वही महाप्रसादी का आयोजन हुआ । जिसमे क्षेत्र के भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की। रात भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमे गायक कलाकार भवरलाल ने गणपति वंदना से शुरुआत एक से बढ़कर एक भजनों प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने देर रात भक्ति रस डटे रहे ।
सार्दुल सिंह दाता का मेला हर्षोलास के साथ मनाया
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -