Monday, December 23, 2024
Homeजिलाजिला कलक्टर एलएन मंत्री ने किया विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण, कमियों...

जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने किया विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ सांडेराव सीएचसी का औचक निरीक्षण , दो पानी के बूस्टर किये जब्त और कार्रवाई के निर्देश 

◆ तख्तगढ सीएचसी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश
पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज बुधवार को जिले के सुमेरपुर ब्लाक के सांडेराव और तख्तगढ में अनेक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और कमियों को दूर करने के निर्देश दिये । भीषण गर्मी के बावजूद जिला कलक्टर मंत्री बुधवार को सांडेराव में पानी की व्यवस्था का जायजा लेने प्रशासनिक अम्ले सहित पहुंचे ताकि आमजन को इस गर्मी में पेयजल संबधी समस्याओं का सामना ना करना पडें। उन्होंने इस दौरान मेन रोड पर ढोलियों का बास में त्वरित कार्रवाई करते हुये वहां निवासियो द्वारा बूस्टर लगा कर पानी लेने पर अवैध रूप से लगे दो बूस्टर जब्त किये साथ ही और कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर निर्देश दिये।

साथ ही सीएचसी का निरीक्षण किया और वहां प्रसव कक्ष का , विभिन्न वार्डा का , मरीजों से मिले और बात की और उनके लिये उपलब्ध सुविधाओं व दवाईयों की उपलब्धता व विभिन्न पंजिकाओ का निरीक्षण किया और वहां मौके पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई और सुमेरपुर प्रभारी अधिकारी को सुधार के निर्देश दिये।

तखतगढ़ : सीएचसी , नगर पालिका , पुलिस थाना , उपतहसील , तालाब का निरीक्षण किया ,सीएचसी निरीक्षण में सफाई व्यवस्था सुधार के निर्देश दिये।


जिला कलक्टर मंत्री ने तख्तगढ में सीएचसी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने वहां उपतहसील, नगर पालिका , पुलिस थाना , के कार्यालयो का निरीक्षण किया और वहां के कार्या की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संबधित विभागो के प्रमुख जन चैयरमैन , ललित रांकावत,तहसीलदार प्रांजल कंवर ,ईओ नीलकमल सिंह , बीसीएमओ , गोविन्द सिंह व अन्य संबधित मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े