पाली । (नरेंद्र मीणा)बांगड कॉलेज मे 4 जुन को होने वाली मतगणना को लेकर बुधवार को प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन पीबी व ईटीबीपीएस कार्मिको का प्रशिक्षण का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया।
प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने समस्त मतगणना कार्मिकों को पीबी व ईटीबीपीएस के बारे में सामान्य जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी भागीरथ राम ने समस्त कार्मिकों को भी पीबी व ईटीबीपीएस के बारे के क्या-क्या बारीकियों का ध्यान रखना उसके बारे में अवगत कराया।
इस दौरान चुनाव शाखा के एनएलएमटी सुरेंद्र जैन, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के गजेंद्र दवे, तुलसीराम, अनुराग चतुर्वेदी, मनोज काक, हेमन्त दवे उपस्थित रहे। ।