आहोर । 10वीं बोर्ड कला वर्ग 90.40% अंक लाकर शिक्षा में अव्वल रही छात्रा का माला सम्मान किया गया। जनजाति आवासीय विद्यालय आहोर के छात्रावास अधीक्षक कपूराराम मीना ने बताया की सेदरिया बालोतान निवासी आदिवासी जनजाति वर्ग की छात्रा सविता कुमारी मीना राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय भैंसवाडा मे नियमित अध्ययनरत ने बोर्ड 12वीं कला वर्ग मे 90.40% अंक प्राप्त करने पर (जिला मेरिट मे आने पर )विश्व आदिवासी संगठन आहोर के अध्यक्ष छगनलाल मीना हरियाली के नेतृत्व मे छात्रा के निवास पर आज छात्रा का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया, मीना ने बताया की छात्रा के पिता मजदूर वर्ग से आते है इन्होने शिक्षा का महत्व समझ कर बच्चों को पढ़ाने का फैसला किया है की दो रोटी कम खाएंगे लेकिन बच्चों को अवश्य पढ़ाएंगे, इस अवसर पर तगाराम मीना, पुखराज मीना, छगन लाल मीना VDO, भूबाराम मीणा, सम्पत मीना, सखाराम मीना, लालाराम मीना, शांति लाल मीना, मगनाराम मीना आदि उपस्थित थे |