◆ संभागीय आयुक्त ने गुड़ा बालोतान में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
◆ रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश
पाली/ जालोर/ आहोर । पाली संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह ने जालोर जिले के दौरे पर रही। उन्होंने आहोर उपखंड के गुड़ा बालोतान गांव में अधिकारियों से बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही रात्रि में ही गुड़ा बालेतान में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य के मुख्य सचिव की ओर से गत दिनों वीडियो कान्फ्रेन्सिग में समस्त संभागीय आयुक्तों तथा जिला कलेक्टर्स को अपने-अपनेे कार्य क्षेत्र में जलापूर्ति का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये थे। साथ ही 19 मई को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी समस्त संभागीय आयुक्तों तथा जिला कलेक्टर्स को पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभागीय बैठकें लिये जाने, अपने-अपनेे कार्य क्षेत्र में जलापूर्ति का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करने तथा क्षेत्र में रात्रि विश्राम किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों की पालना में पाली संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह ने जालोर जिले के आहोर उपखण्ड के ग्राम पंचायत गुडा बालोतान में बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक ली गयी। बैठक में जलापूर्ति की सूचारू व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति तथा उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में गर्मी के मौसम तथा हीट वेव को देखते हुए पानी एवं बिजली की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित के लिए निर्देशित किया गया।
◆ रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएंः– पाली संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत गुडा बालोतान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों से बिजली-पानी व स्वास्थय समस्याओं पर बातचीत की गई। ग्रामवासियों द्वारा मुख्यतः बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में परिवाद दिये गये, प्राप्त परिवादों/परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
चौपाल में उपस्वास्थ्य केन्द्र गुड़ा बालोतान में स्टाफ की नियमित ड्यूटी लगाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा निवेदन किया गया। इस विषय में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आहोर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा गुड़ाबालोतान में पानी सप्लाई संबंधित शिकायत प्रस्तुत की गई, इस विषय में सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रितक विभाग आहोर को आवश्यक कार्यवाही करने एवं शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। ग्राम गगांवा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायत की गई, सहायक अभियंता जन स्वाथ्य अभि. विभाग आहोर को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा विद्युत कटौती की समस्या से अवगत कराया गया, इस विषय में सहायक अभियंता, विद्युत विभाग उम्मेदपुर को दो दिवस में उक्त परिवाद के निस्तारण के निर्देश दिये गये। समस्त ग्रामवासियों गुड़ा बालोतान में झूलते ढीले विद्युत तारों के संबंध में परिवाद पेश किया। सहायक अभियंता विद्युत विभाग उम्मेदपुर को दो दिवस में उक्त परिवाद के निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में संभागीय आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा हीट वेव से संबंधित की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने के लिए पाबन्द करें।