आहोर ।(छगन रैडशाह) उपखंड क्षेत्र के गांव ओडवाड़ा में हाइकोर्ट के आदेश पर हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद गुरुवार को शाम 5 बजे कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत दूसरी बार प्रभावित ग्रामीण से मिलने पहुँचे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनसे कहा कि अब हमारी लड़ाई आप लड़े, चाहे सुप्रीम कोर्ट जाना है तो आप जाए, लेकिन अब इसका उचित समाधान निकाल हमारी मदद करें।
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि इससे पूर्व वैभव गहलोत ने ओडवाड़ा के ग्रामीणों से कहा कि में हर संभव आपकी मदद के लिए तैयार हूं चूंकि मामला कोर्ट का है इसलिए हम कानूनी सलाह ले रहे हैं। हमने कई वकीलों से इस बारे में सलाह ली है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जी भी पूरी तरह से पैरवी कर रहे है और पल पल की जानकारी लेकर जो भी मदद हो इसके लिए प्रयास में लगे हुए हैं। वैभव ने इस मामले को लेकर गांव में कुछ लोगों की एक कमेटी बनाई जाए ताकि कोई भी बातचीत करनी हो तो उस कमेटी में उपस्थित सदस्यों से बात की जाए ताकि बार बार सभी को इकट्ठा नहीं होना पड़े।
इस दौरान उपस्थित पूर्व अध्यक्ष जन अभाव अभियोग समिति पुखराज पाराशर ने कहा कि हमारी सरकार थी तो हमने चार बार कार्रवाई को रुकवाया, कोई परेशानी नहीं आने दी, लेकिन अब सरकार बदल गई है तो हमारी ओर से आपके लिए हर संभव मदद के लिए पैरवी की जाएगी। अब कोई चुनाव का समय नहीं है जो हम वोट की राजनीति करने के लिए यहा आए। हम आपकी मदद करने के लिए आए हैं। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल,आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी,नैन सिंह राजपुरोहित,कांग्रेस नेता सवाराम पटेल उमसिंह राठौड़, रमेश सोलंकी,बसंत सुथार, आम सिंह परिहार,लक्ष्मण सांखला,सुरेश मेघवाल,पृथ्वी सिंह सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।